त्रिस्तरीय चुनाव प्रचार एवम कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस अलर्ट, ऐसे किया जागरुक
सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार त्रिस्तरीय चुनाव प्रचार एवम कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद सहारनपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जिसके क्रम में आज थाना प्रभारी तीतरों द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनमानस को कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि क्षेत्र के समस्त निवासी मास्क का प्रयोग करें, घर से बाहर अनावश्यक रूप से न निकलें, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें,
ये भी पढ़ें-युवक की पीट पीट कर की हत्या ,7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज ,3 गिरफ्तार
भीड़ का हिस्सा न बनें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, किसी को अनावश्यक न छुएं, दुकानदार हमेशा मास्क पहनें तथा कोई ग्राहक खरीददारी करने आ रहा है तो यह सुनिश्चित करें कि वह मास्क पहने है, दुकान के अन्दर अनावश्यक भीड़ न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा, परिवार सुरक्षित रहेगा तो जनपद सहारनपुर सुरक्षित रहेगा। अतः समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की जाती है कि कोविड-19 से बचाव बचाव हेतु नियमो का शत प्रतिशत पालन करे। *इसके अतिरिक्त अब तक थाना प्रभारी तीतरो द्वारा मय फोर्स के बिना मास्क के अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के 70 चालान किये जा चुके है। उक्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।