Poco F3 GT हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस है धांसू गेमिंग स्मार्टफोन
पोको ने भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन Poco F3 GT को लॉन्च कर दिया है। यह एक गेमिंग डिवाइस है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा कई और जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को तीन वेरियंट- 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। फोन के 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है।
वहीं, इसका टॉप मॉडल यानी 8जीबी+256जीबी 30,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया गया है। गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए इस फोन की सेल 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। तो आइए डीटेल में जानते हैं पोको F3 GT के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
The #POCOF3GT comes in 3 variants and the price is just going to 🤯
It’ll be available in,
6GB + 128GB: ₹26,999
8GB + 128GB: ₹28,999
8GB + 256GB: ₹30,999#SwitchItUp pic.twitter.com/UTziXFFJPD
— POCO India (@IndiaPOCO) July 23, 2021
पोको F3 GT के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz के टच सैंपलिंग रेट वाले इस पोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है।
गेमिंग के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस फोन में गेमिंग ट्रिगर बटन्स भी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही इन-गेम वाइब्रेशन्स के लिए इसमें X-Linear मोटर भी लगा है। हेवी गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए इसमें वेपर चैंपर के साथ ग्रेफाइट और ग्रेफीन का इस्तेमाल भी किया गया है। फोन के रियर में लगे कैमरा यूनिट में RGG लाइटिंग भी मिलती है, जो काफी प्रीमियम लगती है।
फोटोग्राफी के लिए पोको F3 GT में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है।
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5,065mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में दमदार साउंड आउटपुट के लिए जेबीएल पावर्ड स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।