देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने की बिटकॉइन कि मांग
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर अकाउंट को आज कुछ देर के लिए हैक कर दिया गया। यह अकाउंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का है। बता दें कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट है उसका टि्वटर अकाउंट narendramodi.in से बना हुआ है। इस अकाउंट की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जिसे हैक कर लिया गया था।
यह हैकिंग कुछ उसी तरह थी जैसे पिछले दिनों ट्विटर पर कई बड़े नेताओं के अकाउंट हैक हो गए थे जिसमें बराक ओबामा, बिल गेट्स सहित कई बड़े नाम थे। क्योंकि अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स बिटक्वॉइन की मांग करने लगे। हैकर्स ने ट्वीट करते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में क्रिप्टो करेंसी के जरिए दान देने की मांग की। हालांकि, बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।
हैकर्स ने उनके ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।’ पीएम के ट्विटर हैंडल पर करीब आधे दर्जन ट्वीट किए गए। सारे ट्वीट में पैसे डोनेट करने की मांग की गई थी।