यूपी के तेजतर्रार अफसर “लव कुमार के हाथों” में पीएम मोदी की सुरक्षा।
आईपीएस लव कुमार को एसपीजी में आईजी पद पर प्रमोशन।
नई दिल्ली:यूपी के तेजतर्रार आईपीएस अफसर को प्रमोशन मिला है। आईपीएस लव कुमार को एसपीजी में आईजी पद पर प्रमोशन किया गया है।
ऐसे में एसपीजी में अब आईजी स्तर के दो ऑफिसर मौजूद रहेंगे। आईपीएस आलोक शर्मा वर्तमान में एसपीजी के डायरेक्टर हैं। इससे पहले यूपी के आईपीएस आलोक शर्मा को एसपीजी का महानिदेशक बनाया गया था।बता दें कि मूल रूप से ज्योतिबाफुले नगर के रहने वाले आईपीएस लव कुमार साल 2004 बैच के अफसर हैं।लव कुमार एक जनवरी 2018 को बतौर डीआईजी बने।
इसके बाद फिर एक जनवरी 2022 को उन्हें आईजी पद के लिए प्रमोट किया गया। वह 2017-18 में गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी भी रहे। वह दो साल बतौर डीआईजी जेल भी रहे। उन्होंने साइंस में ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2004 में उनका चयन हो गया।
एसपीजी के 24 कमांडो पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। एसपीजी कमांडो फुली ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं। इनके पास GLOCK 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है। एसपीजी के जवानों के साथ पीएम के काफिले में एक दर्जन गाड़ियां होती हैं।