पीएम मोदी की बड़ी बैठक शुरू, कोविड और टीकाकरण पर चर्चा जारी
नई दिल्ली. पाएम मोदी कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान और देश में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक कर रहे हैं. शनिवार को आयोजित हुई इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल शामिल हैं.
अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’
आपको बता दे दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर सरकार भी अलर्ट हो गई हैं. भारत ने कुछ देशों के यात्रियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त उपाय करने का फैसला किया है. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर बोत्सवाना दक्षिण अफ्रीका और हॉन्गकॉन्ग से आने वाले यात्रियों की सख्त जांच करने के लिए कहा था. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हॉन्गकॉन्ग और इजरायल को भी उन देशों की सूची में डाल दिया है, इसमें दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच शामिल है. सूत्रों के मुताबिक भारत में अब तक नए वेरिएंट का एक भी मरीज नहीं मिला है.
इन यात्रियों की होगी सख्त जांच
आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशिस, न्यूजीलैंड, जिम्बाबवे, सिंगापुर, इजरायल, हॉन्गकॉन्ग और ब्रिटेन समेत यूरोप के कुछ देशों के यात्रियों को भारत आने पर अतिरिक्त सावधानियां रखनी होंगी. जानकारों का कहना है कि नए वेरिएंट में काफी ज्यादा म्यूटेशन हैं. वहीं, वीजा से जुड़ी पाबंदियों में ढील और अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू करने के चलते देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है.