पीएम मोदी इसी महीने कई बार आएंगे यूपी, इन मेगा प्रोजेक्टों का करेंगे लोकार्पण

विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में कई मेगा परियोजनाओं को जनता को सौंपने जा रहे हैं। साथ ही वह कई महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे। पूर्वांचल के साथ-साथ पश्चिमी यूपी को इस तरह की कई सौगात मिलने जा रही हैं। करीब एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा होगा और उसके बाद अगले 45 दिन तक उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास जैसे आयोजनों की झड़ी लग जाएगी। इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे व काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर जैसी सौगात दी जाएंगी। वहीं गंगा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी जैसे मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखेंगे। इसके जरिए पूर्वांचल के साथ पश्चिमी यूपी को साधा जाएगा।

प्रधानमंत्री पिछले महीने वाराणसी, कुशीनगर को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दे चुके हैं। 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जनता के लिए खोलने के बाद 19 नवंबर को झांसी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां वह रानी लक्ष्मी बाई की 193 वीं जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। झांसी के एतिहासिक किले परिसर में प्रधानमंत्री की विशाल रैली की तैयारी है। वह यहां नल के जरिए जल योजना समेत कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके अलावा डिफेंस कारीडोर के तहत झांसी नोड में निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद 20 नवंबर को प्रधानमंत्री लखनऊ में आल इंडिया कांफ्रेंस आफ डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग करेंगे। प्रधानमंत्री 20 की रात लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन वापस दिल्ली जाएंगे।

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है और करीब 10 प्रतिशत काम बचा है। इसे दिसंबर के आखिरी तक लोकार्पित कर दिया जाएगा। दिसंबर में प्रधानमंत्री के कई दौरे होने हैं। इन सब दौरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

जल्द होगा शिलान्यास व लोकार्पण
गंगा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर खाद कारखाना, गोरखपुर एम्स, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

Related Articles

Back to top button