पीएम मोदी वीरवार रात 9 बजे यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एनुअल लीडरशिप समिट में देंगे विशेष भाषण
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक विशेष भाषण देने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी को लेकर कई बात इस भाषण में कह सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल रात 9 बजे यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के तीसरे एनुअल लीडरशिप समिट में एक विशेष मुख्य भाषण देंगे।
इस भाषण के जरिए यूएस इंडिया स्टेट अधिक पार्टनरशिप पर बातचीत की जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण बहुत अहम रहने वाला है। बता देगी जब से कोरोनावायरस महामारी फैली है तब से ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत से बाहर नहीं गए हैं और इस समिति को भी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।
वहीं इससे पहले भी कई बार जो बड़ी समिट हुई है उसमें भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े थे और वहां पर उन्होंने अपना भाषण भी दिया था। इस दौरान जिस तरीके से कोरोनावायरस महामारी देश और दुनिया में फैल रही है तो इस पर पीएम नरेंद्र मोदी कल भाषण दे सकते हैं।