पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, कोरोना पर दे सकते हैं संदेश
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का यह 76वां एपिसोड है. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसे ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के सभी नेटवर्क, AIR News की वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair Mobile App पर भी प्रसारित किया जाएगा.
पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन देश में बेहद तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान कोरोना संक्रमण, वैक्सीन और ऑक्सीजन की किल्लत पर भी बात कर सकते हैं. बता दें कि देश में इस समय ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.
बता दें कि कोरोना वायरस प्रकोप को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. भारत अभी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. संक्रमण के मामले में आए दिन की बढ़ोतरी ने भारत के कुल केस लोड में बेतहाशा इजाफा किया है.