पीएम मोदी ने देखा अद्भुत सूर्यग्रहण का नज़ारा, जानिए विशेषता

देश में आज सूर्यग्रहण देखा जा रहा है। भारत में सुबह आठ बजे से सूर्यग्रहण का नजारा दिख रहा है। बता दें कि उत्तर भारत में ये आंशिक रूप से और दक्षिण भारत में पूर्ण रूप से दिखाई दे रहा है। ये साल का आखिरी सूर्यग्रहण है जिसे देखकर उत्साहित हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ये सूर्यग्रहण दोपहर एक बजे तक दिखाई देगा। वहीं देशवासियों के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सूर्यग्रहण को देखा। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘अन्य भारतीयों की तरह, मैं भी सूर्यग्रहण के लिए उत्साहित था। हालांकि, मैं सूरज नहीं देख पाया क्योंकि यहां पूरी तरह से बादल छाए हुए हैं। लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोडे में दिखाई दिए सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। इसके साथ ही मैंने एक्सपर्ट्स के साथ बातकर इसके बारे में बातचीत की।’

 

इसी के साथ पीएम मोदी ने कुछ फोटोज भी शेयर की है। जिसमें वो लाइव सूर्यग्रहण देखते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके साथ कई एक्सपर्ट भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button