पीएम नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से कल दोपहर 3:00 बजे करेंगे चर्चा, लॉक डाउन पर हो सकता है बड़ा फैसला
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस संकट को लेकर एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करने वाले हैं। यह बातचीत पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी लॉक डाउन 3:00 के बाद देश के हालातों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। सोमवार को दोपहर 3:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह मीटिंग की जाएगी।
बता देगी यह चौथी बार है जब पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेंगे। वह इससे पहले 3 मई को लॉक डाउन 2 खत्म होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी। पीएम नरेंद्र मोदी लॉक डाउन को बढ़ाने को लेकर चर्चा करने वाले है या लॉक डाउन को किस तरीके से खोला जाए इस बात की चर्चा होगी। यह कह पाना अभी बहुत मुश्किल है। कल जब पीएम नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे उसके बाद यह पता चल पाएगा कि देश में लॉक डाउन बढ़ेगा या नहीं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पहले के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमित मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं।