Uttarakhand राज्य स्थापना दिवस पर PM मोदी ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर दी बधाई….
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के स्थापना दिवस (foundation day) पर लोगों को बधाई दी है। सोमवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2020
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वाराणसी की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है। सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। इनमें कृषि व पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।