Corona Vaccine पर चल रही कामों का जायजा लेंगे PM Modi, करेंगे तीन शहरों का दौरा
देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर चल रही काम का जायजा लेने पीएम मोदी (PM Modi) तीन शहरों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दी जानकारी के अनुसार शनिवार को टीके पर चल रही काम की समीक्षा के लिए पीएम पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद जाएंगे।
पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी
PMO ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) जाएंगे।
PMO के मुताबिक पीएम दोपहर 12 बजे पुणे पहुंचेंगे। इसके बाद हैदराबाद जाएंगे जहां वह टीका विकसित पर चल रही काम भारत बायोटेक के केंद्र का दौरा करेंगे। यहां वो करीब एक घंटे रूकेंगे।
PM @narendramodi spoke to Tamil Nadu CM Thiru @EPSTamilNadu and discussed the situation in the wake of the cyclone and heavy rainfall in parts of the state. Central teams are being sent to Tamil Nadu to assist in rescue and relief work. @CMOTamilNadu
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2020
तेजी से चल रहा है काम
कोरोना वायरस के लिए भारत में वैक्सीन बना रही फार्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिल कर कोविड-19 की ऑक्सफोर्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने इसके कारगार होने को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने कहा था कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव करने में 70% तक कारगार है। इससे पहले पिछले इस वैक्सीन के 2021 तक बाजार में आ जाने के बारे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adaar Poonawala) ने बताया था।