यूपी चुनाव के लिए पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए पहली वर्चुअल रैली (Virtual Rally) को संबोधित करेंगे। यह वर्चुअल रैली सोमवार दोपहर 1.30 बजे होगी, जिसमें 5 जिलों के 21 विधानसभाओं में कार्यक्रम होगा और 98 स्थानों पर 49000 लोग इस वर्चुअल रैली का प्रसारण देखेंगे। इसके अलावा 7878 बूथों पर बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख और लाभार्थी भी टीवी पर प्रसारण देखेंगे। वहीं आगरा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी इस वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे।