पीएम मोदी आज बहराइच में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
बहराइच और श्रावस्ती के 13 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली होगी
लखनऊ: यूपी चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिए दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती के 13 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली होगी। इसी रैली के माध्यम से पीएम गोंडा और बलरामपुर की 6 विधानसभाओं के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को देवरिया और बलिया में जनसभाएं संबोधित करेंगे। शाम को गोरखपुर में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को प्रतापगढ़ और प्रयागराज में चुनावी सभाएं और जनसंपर्क करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह प्रतापगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में चुनावी सभाएं करेंगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुल्तानपुर और प्रयागराज में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती मंगलवार को बहराइच में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। ग्राम सोहरियांवा, तहसील थाना पयागपुर में अपराह्न दो बजे वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। यह जानकारी प्रदेश पार्टी कार्यालय की ओर से दी गई है।
चार दशक बाद पहली बार विपक्ष के तरकश से इंसेफेलाइटिस का तीर गायब
पूर्वी यूपी में विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। हालांकि चार दशक बाद पहली बार विपक्ष के तरकश से इंसेफेलाइटिस का तीर गायब है। अब उल्टे इस तीर से सत्ता पक्ष निशाना साध रहा है। इसकी वजह है बीते पांच साल में इंसेफेलाइटिस के रोकथाम के लिए हुए प्रयास। मासूमों की जान लेने वाली इस बीमारी की रफ्तार प्रदेश सरकार के प्रयासों से थम गई है। 2017 से इस बीमारी से प्रभावित मरीजों और मौतों में काफी कमी आई है। इसके पूर्व जहां हजारों बच्चे इस बीमारी से पीड़ित होते थे, वहीं अब इनकी संख्या सौ में सिमट गई है। मौतों की संख्या में भी बेहद कमी आई है।