सांसदों की गैरहाजिरी पर पीएम मोदी सख्त, MPs की मांगी लिस्ट
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों को सख्त संदेश दिया है. पीएम ने स्पष्ट किया है कि सांसदों को हर हाल में सदन में मौजूद रहना होगा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सभी पार्टी सांसदों से कहा है कि वो सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहें. सदन में कामकाज के दौरान अनुपस्थित सांसदों को लेकर पीएम ने नाराजगी जाहिर की. दरअसल सोमवार को राज्यसभा में वित्त मंत्रालय के बिल के समय कई पार्टी सांसद अनुपस्थित थे. ऐसे सांसदों की सूची भी मांगी गई है जो कल राज्यसभा में अहम बिल पारित होने के दौरान मौजूद नहीं थे.
इससे पहले पीएम ने सभी सांसदों से अह्वान किया है कि वह अपने क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा दें. पीएम ने कहा कि हमें ग्रामीण प्रतिभा को बढ़ावा देने की जरूरत है. पीएम ने सांसदों से कहा है कि जो एक धारणा है कि खिलाड़ी स्कूल में पढ़ाई नही करते ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि सांसद तंदरुस्त बेटा बेटी प्रतियोगिता कराएं.