‘गांधी’ हमारे लिए जिंदगी हैं, पीएम ने राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर धन्यवाद के दौरान विपक्ष को दिया करारा जवाब

लोकसभा में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस दौरान बहस की जिसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके लिए गांधी कि ट्रेलर हैं, हमारे लिए ज़िन्दगी हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ने न्यू इंडिया का विजन रखा। पीएम ने कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता का जिक्र किया। पीएम मोदी ने इस कविता का जिक्र विपक्ष के उस आरोप के संदर्भ में किया जिसमें कहा जा रहा था कि आखिर सरकार को इन कामों को करने की जल्दी क्या है। पीएम ने कहा- लीक पर वे चलें जिनके चरण दुर्बल और हारे हैं, हमें तो जो हमारी यात्रा से बने ऐसे अनिर्मित पन्थ प्यारे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा अगर आपके बनाये रास्ते पर चलते तो आज भी मंदिर विवाद ही रहता। बांग्लादेश से सीमा विवाद नहीं सुलझता।

बता दें कि लोकसभा में पीएम के संबोधन के बाद लोकसभा से धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कराया जाएगा। लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री राज्यसभा में शाम लगभग 5 बजे बोलेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 87 (1) के तहत संसद के साल के पहले सत्र के दौरान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं। संविधान के अनुच्छेद 82 (2) के तहत संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करके धन्यवाद प्रस्ताव को पास कराया जाता है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button