गुंडागर्दी करोगे तो बाहर फेंक दिए जाओगे- मोदी की गरज से सहमा ये विधायक
मध्य प्रदेश में आकाश विजयवर्गीय ने बल्ले से निगमकर्मी की पिटाई कर दी थी | इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी | इस सब के बाद पीएम मोदी ने इस मामले पर सख्त रूप दिखाया हैं | बीजेपी के बल्लेबाज़ विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा है कि वह चाहे किसी का भी बेटा क्यों न हो, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए | दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती दिखाई | बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा, ‘किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी | जिन लोगों ने इसका स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहना का हक नहीं है | सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए |’
मारपीट के मामले में शनिवार को आकाश विजयवर्गीय को भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिल गई थी | इसके बाद वह रविवार को इंदौर जेल से रिहा हो गए | इस दौरान आकाश ने कहा था, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दे | अब गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करूंगा |’
26 जून को निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस टीम के साथ जर्जर मकान को ढहाने के लिए पहुंचे थे | इस दौरान आकाश विजयवर्गीय वहां आए और टीम को बगैर कार्रवाई के लिए जाने के लिए कहा | लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी और आकाश ने बैट से अधिकारी की पिटाई की थी | पिटाई से बायस की हालात खराब है, उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं, फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है |