पीएम मोदी ने कहा-कांग्रेस घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप, पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा था कि उसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखती है.
राजस्थान के अजमेर में 6 अप्रैल को पीएम मोदी ने कहा , “कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं, आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है.”
“कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है. इस मुस्लिम लीग वाले घोषणा पत्र में जो हिस्सा बचा कुचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं.”