PM मोदी ने कहा- निर्वाचन आयोग ने देश में लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में दिया महत्वपूर्ण योगदान


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि निर्वाचन आयोग ने देश में लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और राष्ट्रीय मतदाता दिवस उसके योगदान की सराहना करने का अवसर प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस के चलते उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सोमवार को अपने टि्वट संदेश में कहा , “ राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश में लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने और सुचारू ढंग से चुनावों के संचालन में निर्वाचन आयोग की असाधारण भूमिका की सराहना करने का अवसर है।

यह दिन विशेष रूप से युवा मतदाताओं के पंजीकरण पर बल देने की जरूरत के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी महत्वपूर्ण है। ” विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button