पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, NIA कर रही ई- मेल की जांच
पीएम मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा, जांच में जुटी एनआईए
लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है. ईमेल की जांच एनआईए को दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को धमकी भरा ई-मेल मिला है.
ईमेल में पीएम मोदी को मारने की मिली धमकी
एनआईए को ईमेल करने वाले ने कहा है कि वह आत्महत्या कर रहा है, जिससे इस साजिश का पर्दाफाश ना हो सके. पीएम मोदी को मारने के लिए तैयार हैं. इनके पास 20 स्लीपर सेल मौजूद हैं. कुल 20 किलो आरडीएक्स है.
मेल लिखने वाले का कई आतंकियों से हैं संबंध
ई मेल करने वाले के मुताबिक, हमले की योजना तैयार हो चुकी है. मेल में कहा गया है कि मेल लिखने वाले के कई आतंकियों से संबंध हैं. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने धमकी भरा ई-मेल खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भी भेजा है. जिस मेल आईडी से मेल आया है उसकी जांच जारी है. ईमेल नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की मुंबई ब्रांच को आया है.
सुरक्षाबलों को किया गया अलर्ट
प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने का खुलासा होने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है. ईमेल भेजने वाले का पता एनआईए लगा रही हैं.