ईद पर हुआ चमत्कार, जो मोदी ने कहा, वही ममता ने और राहुल भी वही बोले!
इस्लामिक ग्रंथ पवित्र कुरान के अनुसार रमजान के दौरान पूरा महीना रोजे रखने के बाद अल्लाह अपने बंदों को एक दिन इनाम देते हैं। अल्लाह की इस बख्शीश को ईद-उल-फितर के नाम से पुकारा जाता है। पूरा देश ईद मना रहा है ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री , कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने लोगो को इस शुभ अवसर पर लोगो को मुबारकबाद दी है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है. मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले।’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद की बधाई देते हुए लिखा, ‘धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है लेकिन त्योहार सार्वभौमिक हैं। आइए हम एकता की इस भावना को बनाए रखें और शांति और सद्भाव में एक साथ रहें। ईद मुबारक।’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईद मुबारक और ईदुलफितर के शुभ अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं।’