पीएम मोदी ने की हिमाचल की तारीफ, कहा- सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ बना चैंपियन

शिमला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्वास्थ्य कर्मियों और टीकाकरण कार्यक्रम (Covid-19 Vaccination) के लाभान्वितों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्य की सौ प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना रोधी टीकों की पहली खुराक लगाए जाने को राज्य सरकार की कुशलता और जन-जन की जागरुकता का परिणाम बताया. पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि इसकी बदौलत ही यह पहाड़ी राज्य 100 साल की सबसे बड़ी महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘चैंपियन’ बनकर उभरा है.

इस कार्यक्रम में टीकाकरण करवाने वाले थुआंग-मंडी के दयाल सिंह से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैंने देखा कि डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए एक टीम के रूप में मिलकर काम किया. हमें टीकाकरण अभियान को पूरा करने में किसी भी तरह की कोताही नहीं दिखानी चाहिए.’ वहीं डोडरा क्वार शिमला स्थित सिविल अस्पताल के डॉक्टर राहुल ने कहा कि टीकाकरण और वायरस संक्रमण के बारे में जागरूकता जगाने के लिए टीमें तैनात की गई हैं और ये प्रत्येक घर जाकर टीकाकरण के बारे में जागरूकता जगा रही हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब तक सभी पात्र लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों में भौगोलिक प्राथमिकता, जन जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए पहल और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर किया गया दौरा तथा अन्य शामिल हैं. इसमें कहा गया कि राज्य सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, औद्योगिक श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों आदि पर विशेष ध्यान दिया तथा इस मील के पत्थर को प्राप्त करने के लिए ‘सुरक्षा की युक्ति – कोरोना से मुक्ति’ जैसे विशेष अभियान चलाए.

Related Articles

Back to top button