देशवासियों का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा साथ मिलकर हराएंगे Covid-19
भारत में कोरोनावायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर लोगों को कोरोनावायरस के बारे में बता रही हैं। किसी के साथ पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। पहले यह लॉक डाउन 21 दिनों का किया गया था। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लॉक डाउन को 19 दिन और आगे बढ़ा दिया। अब देश में 3 मई तक लॉक डाउन किया गया है। वहीं देश के लोग इस घातक वायरस की वजह से बहुत डरे भी हुए हैं। इस डर को भगाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है।
There is no need to panic.
Please keep taking the proper precautions. Together, we all will certainly defeat the COVID-19 pandemic. https://t.co/7sUpNo9Vo9
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। उचित सावधानी बरतते रहें। हम सभी साथ मिलकर कोविड-19 महामारी को निश्चित रूप से हराएंगे।बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के मामले 14000 से भी ज्यादा हो चुके हैं। जिसकी वजह से देश के लोग बहुत डर भी रहे हैं।
इस घातक वायरस की वजह से 480 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का ट्वीट भी री-ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि एफसीआई देश में खाद्यान्न की उपलब्धता के लिए लगातार मेहनत कर रही है।