PM मोदी 10 अक्टूबर से पहले कर सकते हैं केदारनाथ का दौरा, जाने किससे करेंग मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर से पहले उत्तराखंड के केदारनाथ जा सकते हें। शुक्रवार को सूत्रों ने यह संभावना जताई है। हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे की संभावित तारीख छह अक्टूबर मानी जा रही है। अपने कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी की यह दूसरी केदारनाथ यात्रा होगी। इससे पहले वह वर्ष 2019 में केदारनाथ मंदिर गए थे।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल ने 16 सितंबर को ही चारधाम यात्रा पर रोक हटाई है। जिसके तहत वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए कोरोना की नकारात्मक रिपोर्ट अनिवार्य या पूरी तरह से कोरोना टीकाकरण वाले यात्रियों को ही अनुमति दी गई थी। वहीं केदारनाथ के दरबार दिवाली के बाद अगले छह महीने तक भक्तों के लिए बंद रहेंगे। इससे पूर्व पीएम मोदी केदारनाथ जाने की तैयारी में हैं। बीजेपी के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी 10 अक्टूबर से पहले केदारनाथ जाएंगे। पीएम वहां राज्य के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है चार राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड भाजपा रक्षा बलों में कार्यरत जवानों के परिजनों तक पहुंचने के लिए अक्टूबर में ‘शहीद सम्मान यात्रा’ का आयोजन करने जा रही है। यह यात्रा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आयोजित की जानी है।