चुनाव जीतते ही मोदी ने छोड़ दी “चौकीदारी”
लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के हर नेता ने नरेंद्र मोदी की तरह अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था | मानो बीजेपी में चौकीदार शब्द का प्रचलन ही चल गया था | यही नहीं नरेंद्र मोदी को देख उनके सभी प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था | लोकसभा चुनावों का रिजल्ट आ गया है और एक बार फिर से केंद्र में बीजेपी का परचम लहरा रहा है | इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार हटा लिया है | लोकसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था देश का चौकीदार देश की रक्षा के लिए हमेशा ततपर रहता है |
इससे पहले विपक्ष ने भी मोदी को घेरे में लेते हुए “चौकीदार चोर है” का नारा दिया था | इस बार का लोकसभा चुनाव ही इसी शब्द के इर्द गिर्द रहा है | आखिर तक नरेंद्र मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया लेकिन अब अपने नाम के आगे से चौकीदार नरेंद्र मोदी ने हटा लिया है |
इसी के साथ नरेंन्द्र मोदी ने चौकीदार को लेकर लोगो को सन्देश भी दिया है | उन्होंने कहा है कि “अब, चौकीदार को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत की प्रगति के लिए काम करना जारी रखें। चौकीदार ’ शब्द अब चौकीदार शब्द मेरे ट्विटर से जा रहा है लेकिन यह मेरा एक अभिन्न हिस्सा है। आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह!