टोक्‍यो ओलंपिक में कांस्‍य पदक जीतने पर लवलीना को PM मोदी ने दी बधाई, भविष्‍य के लिए दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने पर भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई दी और कहा कि रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है. लवलीना को टोक्यो ओलंपिक के महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, बहुत शानदार मुकाबला किया लवलीना बोरगोहेन. बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है. उनकी दृढ़ता और संकल्प प्रशंसनीय है. कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.

लवलीना को मिले कांस्य पदक के साथ ही टोक्‍यो खेलों में भारत के हाथ तीसरा पदक लगा. इससे पहले भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीता. लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है.

तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली से हारीं लवलीना
भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पहले राउंड में बसेनाज हावी रही. लवलीना ने अच्‍छा जैब लगाने की कोशिश की थी, मगर तुर्की की मुक्‍केबाज ने शानदार बचाव किया. सरे राउंड में लवलीना थोड़ी आक्रामक नजर आई, मगर तुर्की की मुक्‍केबाज सटीक पंच लगाकर अंक जुटाने में सफल रहीं. लवलीना को सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्‍ज मेडल हासिल किया.

Related Articles

Back to top button