भारतीय हॉकी टीम की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- टीम पर देश को गर्व है
नई दिल्ली. जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) में जारी ओलंपिक्स (Olympics) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने इतिहास रच दिया है. कांस्य पदक (Bronze Medal) के लिए खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी और 41 सालों के बाद ओलंपिक पदक अपने नाम किया. टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है. खास बात यह है कि हॉकी में पदक लेने के लिए आखिरी बार भारत 1980 में पोडियम पर पहुंचा था.
भारतीय टीम को 41 साल बाद मिली ऐतिहासिक सफलता पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘ऐतिहासिक! एक दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. हमारी पुरुष हॉकी टीम को घर पर ब्रॉन्ज मेडल लाने के लिए बधाई. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूरे राष्ट्र और खासकर युवाओं की कल्पना पर असर छोड़ा है. हमारी हॉकी की टीम पर भारत को गर्व है.’ राजनीति से लेकर खेल गलियारों तक भारतीय हॉकी टीम के लिए बधाइयों के दौर शुरू हो गया है.