स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, बोले- यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे
नई दिल्ली. देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence Day 2021 ) मना रहा है . इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये साल देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करेगा. प्रधानमंत्री ने आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजादी की 75वीं सालगिरह पर राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
रविवार सुबह पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद!’
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में लम्बी दूरी तय करने का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा, ‘हमें यह एहसास है कि आज़ादी के लिए मर-मिटने वाले स्वाधीनता सेनानियों के सपनों को साकार करने की दिशा में अभी काफी आगे जाना है.’