पीएम मोदी ने अयोध्या पर फ़ैसला आने से पहले लोगो से की अपील, कहा शांति बनाए रखे
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फ़ैसला आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है | पीएम ने कहा है कि इस मामले में जो भी फ़ैसला आएगा, वो किसी की हार या जीत नहीं होगा | सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज फ़ैसला सुनाया जाएगा |
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है | साथ ही राज्य में 11 नवंबर तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है | इसके अलावा मध्य प्रदेश में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को भी शनिवार को बंद किया गया है | जम्मू में भी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे और आधी रात से धारा 144 लागू कर दी गई है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर संदेश पोस्ट करके कोर्ट के फ़ैसले के बाद सौहार्द बनाए रखने की अपील की है |
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है | पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था | इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं |”
उन्होंने लिखा, ”देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं | कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है |”
”अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा | देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे |”
पहले अनुमान लगाया जा रहा था सुप्रीम कोर्ट अपना फ़ैसला नवंबर में 7 से 16 के बीच सुनाएगा क्योंकि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं | राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील राम मंदिर और बाबरी मस्जिद की ज़मीन के मालिकाना हक़ पर विवाद है |
इस मामले पर 40 दिनों तक चली सुनवाई 16 अक्टूबर को पूरी हो हुई थी | इससे पहले मामले में मध्यस्थता की भी कोशिश की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया था |