गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर बधाइयों की भरमार, पीएम मोदी अमित शाह, राहुल गांधी सबने दी बधाई

सिख समाज के 10वें गुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है| वहीँ इस पर्व पर देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने लोगो को इस पर्व की बधाइयां दी हैं |

पीएम मोदी ने गुरु पर्व कर ट्वीट किया की “हम आदरणीय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व पर नमन करते हैं।”

वहीँ राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि “अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करने वाले सिखों के महान गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी, जिन्होंने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व त्याग दिया और जन-जन में मानवता की प्रेरणा जगाई। आज उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन।”

गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को इस पर्व की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि “सिखों के दसवें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक जिन्होंने अन्याय व अधर्म के विरुद्ध लड़ते-लड़ते अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया ऐसे सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लिख कि ” गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सभी को लख लख बधाई। हमारे समाज में समानता स्थापित करने का उनका संदेश हम सब को अपनी जिंदगी में अपनाना है।”

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस अवसर पर ट्वीट कर लिखा कि “श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सिख समुदाय के सभी भाइयों एवं बहनों तथा सभी बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

Related Articles

Back to top button