कल पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम ममता बनर्जी सहित पश्चिम बंगाल में करेंगे तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग स्वीकार कर ली है। अब पीएम मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं। चक्रवात तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में जो नुकसान हुआ उन जगहों का दौरा करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी सहित कोलकाता के उन उन इलाकों में जाएंगे जहां इस तूफान ने कहर बरपाया है।
पीएम नरेंद्र मोदी इन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने के लिए अपील की थी। उसी दौरान ममता बनर्जी ने बताया था कि इस तूफान में 72 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही की तस्वीरें देख रहा हूं। यह काफी कठिन समय है, पूरा देश इस समय पश्चिम बंगाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए हम कामना करते हैं। हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।