सुबह सुबह मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस को दिखा दिया ‘इमरजेंसी आइना’!

आज इमरजेंसी को पूरे 44 साल हो गए हैं। लोकतंत्र को काले दिन के तौर पर याद किए जाने वाले इस दिन सरकार ने भारत में इमरजेंसी घोषित कर दी थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इमजेंसी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करनेवालों को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। अमित शाह ने लिखा कि आज ही के दिन राजनीतिक हितों के लिए लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी।

आपातकाल के 44 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने आपातकाल के दौर को दिखाने वाले वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘तानाशाही मानसिकता के खिलाफ आवाज उठाने वाले सभी नायकों को भारत आज भी याद करता है।’

अमित शाह ने लिखा- ‘1975 में आज ही के दिन मात्र अपने राजनीतिक हितों के लिए देश के लोकतंत्र की हत्या की गई। देशवासियों से उनके मूलभूत अधिकार छीन लिए गए, अखबारों पर ताले लगा दिए गए। लाखों राष्ट्रभक्तों ने लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए अनेकों यातनाएं सहीं।मैं उन सभी सेनानियों को नमन करता हूं।’

Related Articles

Back to top button