हरियाणा की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर फोड़ा राफेल बम
हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Election 2019) के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बल्लभगढ़ में जनता को संबोधित किया | पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘हरियाणा आकर मुझे लगता है, जैसे मैं अपने घर में आया हूं | हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है |’ उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास मेरी प्राथमिकता है |
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब मैं हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आया था तो विपक्षियों ने भाजपा के कैप्टन के बारे में पूछा था | तब मैंने कहा था हरियाणा में मजूबत कैप्टन भी मिलेगा और टीम भी | आज हरियाणा में कैप्टन और उनकी मजबूत टीम आपके सामने है |’
पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे हर सुधार और हर परिवर्तन के सामने कांग्रेस और उसके जैसे दल दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं | आपने देखा है कि कैसे तीन तलाक के खिलाफ कानून को इन लोगों ने हर बार रोका, हर तरह के बहाने बनाकर रोका |
राफेल मुद्दे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षियों पर हमला बोला | पीएम ने कहा कि राफेल विमान को लेकर इन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कैसी हायतौबा मचाई थी | इन लोगों ने पूरा जोर लगा दिया था कि ये विमान समझौता रद्द हो जाए, भारत में नया लड़ाकू विमान न आने पाए | लेकिन इन लोगों की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को पहला राफेल विमान सौंपा जा चुका है | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कितना भी विरोध करें, कितनी ही साजिशें करें, राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना के सशक्तिकरण के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है और हम लगातार उसे गति दे रहे हैं |
पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अपने तेजस लड़ाकू विमान को इन लोगों ने डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी | लेकिन हमारी सरकार ने सारी रुकावटों को दूर करके, तेजस की उड़ान को नए पंख लगाए |
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की धरती और यहां के लोगों का सहयोग और समर्थन है, जिन्होंने मनोहर लाल जी और उनकी टीम को ताकत दी है | आपका यही आशीर्वाद हमें लोकसभा चुनाव के दौरान भी मिला है | पीएम ने कहा कि आज आप देख रहे हैं कि कैसे पूरी दुनिया, दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने के लिए, भारत के साथ आने के लिए दुनियाभर में आतुर नजर आते हैं|