पीएलएफ होगा देश में हिंदी का सबसे बड़ा ऑनलाइन साहित्य उत्सव
जयपुर: राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से फरवरी मेंआयोजित किए जाने वाला पीपुल्स लिटरेचर फेस्टिवल (पीएलएफ) यानी जन साहित्य उत्सव इस बार देश में हिंदी का सबसे बड़ा ऑनलाइन साहित्य उत्सव होगा।
राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव और पीएलएफ के मुख्य संयोजक ईशमधु तलवार ने बताया कि यह आठ दिन चलेगा और इसमें 50 से अधिक सत्र होंगे। इसका उद्घाटन छह फरवरी को मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार रवीश कुमार करेंगे।
ये भी पढ़ें-सरकार ने बनाया सभी को तरक्की में बराबर का हिस्सेदार : नकवी
उन्होंने बताया कि फरवरी के चारों शनिवार और चारों रविवार को होने वाले पीएलएफ के उद्घाटन सत्र में प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पोन्नीलन (तमिल), कार्यकारी अध्यक्ष अली जावेद, महासचिव डॉ सुखदेव सिंह सिरसा और निवर्तमान महासचिव राजेंद्र राजन के साथ ही हमारे समय की महत्वपूर्ण लेखिका उषा किरण खान भी मौजूद रहेंगी। उद्घाटन सत्र का विषय होगा-“हमारा समय और लिखने की चुनौतियां।” पीएलएफ में आठों दिन रोजाना सुबह से शाम तक विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।