कोरोना वायरस और डेंगू से जंग लड़ रहे सिसोदिया को दी गई प्लाज़्मा थेरेपी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस और डेंगू से जंग लड़ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को साकेत के मैक्स अस्पताल में प्लाज़्मा थेरेपी दी गयी है। सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया की तबीयत 13 सितंबर को बिगड़ गई थी। बुखार आने के बाद उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था। लेकिन 23 सितंबर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 सितंबर की शाम ही उन्हें एलएनजेपी अस्पताल से शिफ्ट करके साकेत के मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया था।