पिथौरा : हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत
पिथौरा। महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर फिंगेश्वर के समीप धनसुली गांव में मंगलवार की सुबह अपने झुंड से भटके एक हाथी ने गणेश नमक व्यक्ति की पटक-पटक कर जान ले ली। यह वही हाथी है जो विगत दो माह से अपने झुंड के 22 सदस्यों के लिए रहवास ढूंढने कॉरिडोर बनाने भटक रहा है। इसकी पुष्टि महासमुंद के वन एसडीओ एसएस नाविक ने की है।
ग्रामीणों के अनुसार गणेश का अपनी पत्नी के साथ सुबह खेत में काम करते एक विशालकाय हाथी से सामना हो गया, हाथी को हमला करते देख गणेश की पत्नी गांव की ओर भागी और जैसे-तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब हो गई। लेकिन हाथी ने गणेश को सूंड से पटक-पटककर उसकी जान ले ली। सूचना पर ग्रामीण और वन विभाग का अमला घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गया। तब तक हाथी जीवतरा जंगल की ओर बढ़ गया था। 40 वर्षीय गणेश की लाश धान की बालियों के बीच खेत में पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि यह अकेला हाथी विगत दो तीन माह से सिरपुर, महासमुंद के अलावा गरियाबंद एवं धमतरी क्षेत्र में भटक रहा है।