पीलीभीत : आस्था के नाम पर लोगो को ठगने वाले 4 युवक गिरफ्तार

  • शिवलिंग पर पेंट कर अष्टधातु की बताकर महंगे दामों में बेंचकर बनाते थे बेवकूफ,
  • चमत्कारी शिवलिंग(मूर्ति)का लालच देकर ऐंठ लेते थे लोगों से ज्यादा रुपए,
  • मुखबिर की सूचना पर चारो गिरफ्तार, भेजा जेल।

 

पीलीभीत में मासूम लोगो को चमत्कारी नकली शिवलिंग बेंचने का मामला सामने आया है । मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से चमत्कारी मूर्ति काली धातु सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बताया जा रहा है आरोपी लोगो को चमत्कारी मूर्ति बेंचने के नाम से लोगो से ठगी किया करते थे ।

पुलिस की गिरफ्त में चारो आरोपियों को मासूम लोगो के साथ भगवान की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा की बात कह कर उन्हें चमत्कारी मूर्तियों को बेंच कर लोगो से लाखों की ठगी किया करते थे । वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को मौके से धर दबोचा ।

दरअसल कल थाना अमरिया क्षेत्र निवासी असलम अपने तीन साथियों श्री राम व शकील निवासी खीरी थाना जहानाबाद क्षेत्र के सरदार नगर में एक गैराज में चमत्कारिक शिवलिंग बेंचने की डील कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

पुलिस अधीक्षक अभषेक दीक्षित ने बताया कि पुलिस सभी चार आरोपी ठगों को गिरफ़्तार कर पूछताछ कर रही है। ये लोग आस्था के नाम पर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाया गया है ।

Related Articles

Back to top button