ऑस्ट्रेलिया में दिख नायाब हाइब्रिड सूर्यग्रहण, वायरल हुई तस्वीरें
ऑस्ट्रेलिया में एक दशक में पहली बार गुरुवार को ‘दुर्लभ’ हाइब्रिड सूर्यग्रहण दिखाई दिया है। यह खगोलीय परिघटना पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों और पूर्वी तिमोर में दिख रहा है। अर्थ स्काई वेबसाइट के मुताबिक, 21वीं सदी में दिखने वाले 224 सूर्यग्रहण में से केवल 7 हाइब्रिड होंगे और अब अगला हाइब्रिड सूर्यग्रहण 2031 में दिखाई देगा।
भारतीय समयानुसार सुबह 7:04 बजे से दोपहर 12:29 बजे तक दिखाई देने वाला हाइब्रिड सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखा था। यह एक अनोखे तरह का सूर्यग्रहण था जिसकी चर्चा पूरे दुनिया में हो रही हैं, नायाब सूर्यग्रहण की तस्वीरें नासा ने सांझा की है, जो की अब इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।