फाइजर/बाॅयोएनटैक करेगा इन लोगों पर वैक्सीन परीक्षण

वाशिंगटन,  कोविड-19 वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर/बॉयोएनटैक ने अमेरिका और ब्राजील समेत नौ देशों में गर्भवती महिलाओं पर अपने वैक्सीन का परीक्षण शुरू किया है।
फाइजर/बॉयोएनटैक ने एक बयान में यह जानकारी दी।


बयान में कहा गया है कि वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए अमेरिका, कनाडा, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, मोज़ाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और स्पेन में 18 अथवा इससे अधिक आयु की लगभग 4,000 स्वस्थ गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जायेगा।

ये भी पढ़े – 96 अवैध कालोनियों के कालोनाइजर्स के खिलाफ होगी ये कार्यवाही

इन महिलाओं पर वैक्सीन के परीक्षण के दौरान उनकी सुरक्षा, सहनशीलता और प्रतिरक्षा का आकलन किया जायेगा।


वैक्सीन क्लिनिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विलियम जुबेर ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं में जटिलताओं का जोखिम अधिक रहता है , इसलिए हमें ऐसा वैक्सीन विकसित करना है जो इनके लिए सुरक्षित और प्रभावी हो।

Related Articles

Back to top button