हर रोज बढ़ रहे है पेट्रोल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है हाल ?
बीते कुछ दिनों से पेट्रोल के दाम लगातार आसमान छू रहे है. आज चौथे दिन भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे और डीजल में 38 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है. वही राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 101.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है और साधारण पेट्रोल भी 99 रुपये है. वही अन्य मुख्य शहरों की बात करें तो दिल्ली में 88.14, नोएडा में 87.05 , रांची में 86.21, चंडीगढ़ में 84.83 , लखनऊ में 86.99, इंदौर में 86.16 और जयपुर में 94.55 ,पटना में 90.55 कीमतों में पेट्रोल बिक रहा है. ये आकंडे साफ बता रहें है किस तरह पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इससे राहत के आसार कम नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-ओमप्रकाश राजभर ने किया 16 फरवरी के लिए यह बड़ा ऐलान
तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद को बताया था कि तेल कीमतों के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई से कम करने के लिए सरकार, उत्पाद शुल्क में कमी करने के बारे में विचार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें बढ़ गई हैं.