23वें दिन भी नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए क्या है भाव
नई दिल्ली। कोविड-19 की महामारी से अभी पूरी दुनिया उबर नहीं पाई है, जिसकी वजह से औद्योगिक गतिविधियां और ट्रांस्पोर्टेंश्न भी बहुत हद तक प्रभावित है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में गिरावट की वजह से इसके दाम में स्थिरता बनी हुई है। इसका फायदा लंबे समय से घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार 23वें दिन रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।