फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, दिल्ली में ₹81 प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल के दामों में स्थिरता बरकरार
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। यह जो दाम है वह 10 पैसे महंगा होकर ₹81 के भाव पर अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल बिक रहा है पेट्रोल के भाव में आखिरी बढ़त मंगलवार को हुई थी।
राजधानी दिल्ली में मंगलवार की बात करें तो पेट्रोल 17 पैसे और कोलकाता और मुंबई में 13 पैसे वहीं चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। हालांकि डीजल के दामों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 81 रुपये, 82.53 रुपये, 87.68 रुपये और 84.09 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमत 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।