दिल्ली-एनसीआर में बढ़ गए पेट्रोल डीजल के दाम, गाड़ी की टंकी फुल करवाना हुआ महंगा
श में पेट्रोल-डीजल के दाम आज 137 दिन बाद बढ़ाए गए
देश में काफी समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम आज तेल कंपनियों ने बढ़ा दिए. इसी के साथ आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका मिला है. राष्ट्रीय स्तर पर आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमत में विश्व स्तर पर हो रही बढ़ोतरी की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज 137 दिन बाद बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तेल की कीमत बढ़ गई है
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लंबे समय बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है. बता दे दिल्ली में अगर आज आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं तो आपको 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के चलते 1 लीटर पेट्रोल के लिए 96.21 रुपये चुकाने होंगे. जबकि 1 लीटर डीजल के लिए 87.47 रुपये देने होंगे. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ था. वहीं दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा शहर में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये और डीजल के रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर से 87.6 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये और डीजल के रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर से 87.6 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं
137 दिन बाद किया इजाफा
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में 137 दिन बाद इजाफा किया गया है. पिछले साल 3 नवंबर के बाद से तेल की कीमत अपरिवर्तित थी. वहीं नई कीमत आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी है.सवाल ये उठता है कि आखिर पेट्रोल-डीजल की कीमत क्यों बढ़ाई गई है. दरअसल रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते दाम बढ़े हैं. वहीं हाल ही में क्रूड ऑयल के दाम भी 40 प्रतिशत तक बढ़ गए थे. जिसके बाद कच्चे तेल की कीमत 81 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी. हालांकि अब कीमत में थोड़ी नरमी देखी जा रही थी लेकिन कल एक बार फिर दाम में उछाल देखा गया. वहीं ईंधन की कीमत बढ़ने की एक वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपये में गिरावट मानी जा रही है.