पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग! जानिए कितनी है आपके शहर में कीमत?

नई दिल्ली. लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel price hike) ने आम आदमी की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel price Today) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम (Petrol price) में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, डीजल के दाम (Diesel price) में आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में आज डीजल 100 रुपये के पार पहुंच गया.

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 09 October 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 109.83 रुपये और डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 101.27 रुपये और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 95.58 रुपये प्रति लीटर

इन राज्यों 100 के पार पेट्रोल
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है.

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

Related Articles

Back to top button