अजमेर में इस विभाग के कार्मिकों का आज होगा टीकाकरण

अजमेर,  राजस्थान में अजमेर में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार राजस्व विभाग के कार्मिकों का टीकाकरण किया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि आज एक हजार से ज्यादा कार्मिकों के टीके लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम के करीब 3500 कार्मिकों को शुक्रवार एवं शनिवार को टीके लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़े – गुरूवार को शुरू होगा टीकाकरण का दूसरा चरण, इन लोगो को लगेगी वैक्सीन

इसके लिए चार हॉस्पिटल में बारह वैक्सीनेशन पॉइंट तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब चिकित्सा विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका निशुल्क नहीं लगाया जाएगा क्योंकि बीते दिन उनके टीकाकरण का अंतिम दिन था।


उधर, अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद शर्मा एवं उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह स्थानीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलॉजी विभाग पहुंचकर स्वयं के टीका लगवाया और इसे सुरक्षित बताया।

Related Articles

Back to top button