विकास एवं रख-रखाव के लिए जल्द ही स्थाई समाधान निकाला जायेगा-गोविंद सिंह

राजस्थान के पर्यटन राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि महाराणा प्रताप के राजतिलक स्थल के विकास एवं रख-रखाव के लिए जल्द ही स्थाई समाधान निकाला जायेगा।

डोटासरा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में यह आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पर्यटन विकास के लिए हाल ही में उन्हें अधिकृत किया है और वे स्वंय 15 मार्च को अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके स्थायी समाधान पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि राजतिलक स्थल के रख-रखाव का मामला उपखंड अधिकारी पर नहीं छोड़कर उच्चाधिकारियों को भेजकर स्थायी समाधान निकालेंगे। मुख्यमंत्री ने भी पर्यटन विकास के लिए कई घोषणायें की है और राज्य सरकार पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपने पूरक प्रश्न में कहा कि महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल के विकास के लिए कोई स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। इससे पहले विधायक प्रताप लाल भील के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि मेवाड़ कॉम्पलेक्स योजनान्तर्गत वर्ष 2005-06 से वर्ष 2018-19 तक गोगुंदा में 274.60 लाख रुपये के पर्यटन विकास कार्य कार्यकारी एजेंसी राजस्थान पर्यटन विकास निगम के माध्यम से कराये गये हैं। इस योजनान्तर्गत गोगुन्दा में निर्मित परिसम्पत्तियों के रख-रखाव एवं संचालन के लिए उपखंड अधिकारी गोगुंदा की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया हैं। इस समिति द्वारा स्थल का रख-रखाव किया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button