“सरकार सुरक्षा दे..घर मे बेटियां हैं” बनारस में घरों के बाहर लगे बोर्ड से सनसनी!
हां बढ़ते रेप केस के बाद डरे हुए लोगो ने लगाए घर के बाहर बोर्ड लिखा “सरकार सुरक्षा दे, क्योकि……घर मे बेटियाँ है।
उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई नाबालिग बच्चियो के साथ रेप की घटनाओं के बीच वाराणसी के लक्सा इलाके के करीब 100 से ज्यादा घरों के बाहर लोगों ने बोर्ड लगा लिए हैं जिस पर लिखा है कि ‘सरकार सुरक्षा दे, क्योकि……घर मे बेटियाँ है ।’
इस मामले पर जब तहकीकात की गई तो पता चला की इलाके के रहने वाले लोगो ने अपनी इच्छा से ये बोर्ड लगवाया है। ये पूरे मोहल्ले में लगा हुआ है। जिन लोगो के घरों पर बोर्ड लगे है उन महिलाओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज के समाज मे बच्चियो के साथ हो रही दरिंदगी के बाद हमे ये कदम उठाना पड़ा है। ताकि इधर से गुजरने वाले लोग भी इस संदेश को पढ़ें। साथ ही हमने अपने घर की बच्चियो के लिए भी बोर्ड लगवाए हैं।
कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि हमने डर के मारे ये बोर्ड लगवाया क्योकि दो दो तीन तीन बच्चियां है घर मे। स्थानीय लोगो की माने तो उन्होनें बताया कि जैसे घरों के बाहर लोग गणेश की प्रतिमा विघ्न से बचने और नो पार्किंग का बोर्ड लगवाते है वैसे ही इन मुहल्ले के ज्यादातर घरों में इस संदेश का बोर्ड लगा हुआ है।