मुज्जफरनगर की जनता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह का किया विरोध!
स्थानीय लोगों ने बीजेेपी विधायक को लेकर नाराजगी जताई
{तनिया ठाकुर}
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों कि तैयारी में सभी प्रवक्ता ज़ोर शोर से लगे हुए हैं लेकिन इस बार जब मुजफ्फरनगर मे बुधवार को पहुचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह अपना काफिला ले k पहुंचे तो लोगो ने जमकर नारेबाजी कि और वहा के स्थानीय विधायक के खिलाफ भी नाजारगी जताई! दरअसल स्वतंत्र देव सिंह जब मुजफ्फरनगर जिले के दौरे पर गए तो उन्होंने खतौली में अनुसूचितजाति के एक व्यक्ति के घर पर खाना खाया , जब वाल्मीकि बस्ती से काफिला गुज़रा तो लोगों ने भाजपा के विरोध में नारेबाजी की। काफ़ी युवकों ने काफिले के गुजरने के दौरान भला बुरा कहा , स्थानीय लोगों ने विधायक को लेकर नाराजगी जताई! उन्होंने हाथरस की घटना पर भी नाराज़गी जताई।
स्वतंत्र देव सिंह ने कही ये बात
वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने अपने पक्ष में कमलनगर व कुकड़ाकड़ा में डोर टू डोर लोगो से संपर्क किया! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी को संबोधित करते हुए वहा के लोगो से कहा कि भाजपा सरकार में मुजफ्फरनगर अपराध का नहीं बल्कि व्यापार का गढ़ बन गया है , ये जिला निवेशकों की पहली पसंद हैं! उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुजफ्फरनगर में चारो तरफ नए नए हाईवे का जाल बिछ गया है, दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे बन जाने से दिल्ली मुजफ्फरनगर के और करीब आ गई है! और साथ ही साथ बिजली, स्वास्थ, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी विकास हुए है!