सस्ता पेट्रोल भरवाने नेपाल जा रहे हैं भारत के लोग, जानें कितनी है कीमत
नई दिल्ली. देश की आम जनता इन दिनों महंगाई से परेशान है. खासकर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को त्रस्त कर दिया है. हालांकि दिवाली से पहले टैक्स में कमी का ऐलान करके केंद्र सरकार ने लोगों को थोड़ी सी राहत दी है. भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने का बावजूद बिहार और नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोग इसका फायदा नहीं उठा रहे हैं. बिहार और नेपाल सीमा से सटे यूपी के ज्यादातर गांव के लोग नेपाल जाकर गाड़ी में पेट्रोल डलवा रहे हैं, इसका मुख्य कारण नेपाल में पेट्रोल और डीजल का काफी सस्ता होना है. नेपाल में भारत की तुलना में देखें तो नेपाल में पेट्रोल और डीजल के भाव काफी कम हैं.
नेपाल सीमा से सटे बिहार के रक्सौल में पेट्रोल का भाव 107 रुपये 92 पैसे और डीजल का भाव 92 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर है. रक्सौल में पेट्रोल और डीजल की ये दरें भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से टैक्स में कटौती कर दी गई छूट के बाद हैं. बिहार के लिहाज से देखें तो आज भी नेपाल में पेट्रोल 25 रुपये 17 पैसे और डीजल 20 रुपये 95 पैसे सस्ता है. सस्ता पेट्रोल मिलने के कारण लोग नेपाल का रूख कर रहे हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि रक्सौल से सटे नेपाल के पर्सा (Parsa) जिले में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 132.25 नेपाली रुपया या 82.65 भारतीय रुपया है. तो वहीं डीजल का भाव भी प्रति लीटर 115.25 नेपाली रुपया या 72.03 भारतीय रुपया ही है. गौरतलब है कि बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में व्यावहारिक रूप से नेपाली रुपये का जोरों से प्रचलन है. वहीं नेपाल के पर्सा जिले में पेट्रोल-डीजल के इतने कम रेट के चलते, रक्सौल जैसे सीमावर्ती जगहों पर रहने वाले लोग अब नेपाल से इसकी खरीदी कर रहे हैं.