वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बदतमीजी

योगी सरकार इस कोविड-19 की रोकथाम के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की बात कह रही है लेकिन अगर ग्रामीण अंचलों को छोड़ दिया जाए तो शहरी क्षेत्रों में भी कई इलाके ऐसे हैं जिनमें वैक्सीन नहीं लगवा रहे लोग , ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद नगर निगम इलाके का है जहां पर ना तो मेयर और नगर आयुक्त रुचि नहीं ले रहे जिसके चलते यहां के लोग न तो वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बदतमीजी भी कर रहे हैं।

मामला फिरोजाबाद नगर निगम इलाके के थाना रामगढ़ इलाके में वार्ड संख्या 52 दीदामई का है जहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालय दीदामई में निशुल्क वैक्सीनेशन का कैंप लगाया जा रहा है इस कैंप में मात्र गिने-चुने 5-10 लोगों ने ही वैक्सीनेशन कराया है हालात यह हैं कि वैक्सीनेशन कैंप लगाने वाले कर्मचारी जब लोगों को समझाते हैं तो इस इलाके के लोग ना तो वैक्सीनेशन लगवाने की बात कहते हैं साथ ही लड़ते झगड़ते भी रहते हैं और इन लोगों को गालियां तक देते रहते हैं स्थानीय लोग कहते हैं कि वैक्सीन लगवाने से बुखार आ जाएगा जिससे के मौत हो जाएगी मौत का डर पूरे इलाके में अफवाह बनी हुई है हालांकि इस अफवाह को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरजोर कोशिश कर रही है लेकिन नगर निगम की मेयर , नगर आयुक्त के साथ इलाके के पार्षद भी वैक्सीनेशन के काम में स्वास्थ्य कर्मियों की कोई मदद नहीं कर रहे स्वास्थ्य कर्मी साफ कहते हैं कि अगर नगर निगम और पार्षद चाहे तो स्थानीय लोग उनकी बात मान कर वैक्सीनेशन करा लेंगे लेकिन उनके मना करने की वजह से स्थानीय लोग नहीं लगवा रहे हैं , जबकि सरकार की प्रमुख वरीयता में वैक्सीनेशन है जिसे मेयर नगर आयुक्त के साथ पार्षद भी धता बता रहे हैं तस्वीरें बयां कर रही है कि किस तरीके से स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगाने के लिए विद्यालय में बैठे रहते हैं लोगों को समझाते हैं लेकिन नगर निगम कोई कर्मचारी अधिकारी दिखाई नहीं दे रहे हैं इस मामले में स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक वीडियो भी मिला है जिसमें के यह कर्मचारी लोगों को समझाने का कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग उनको गालियां दे रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button